कैथी लिपि पाठ्य पुस्तिका
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा यह सूचित किया जाता है कि संकल्प सं० 517(3) /रा० दिनांक 22/08/2024 के आलोक में पटना सदर अंचल के अभिलेखों का विभाजन चार (4) अंचलों यथा पटना सादर अंचल, पाटलीपुत्र अंचल, पटना सिटी अंचल एवं दीदारगंज अंचल के सृजन के लिए पटना सदर अंचल की सभी IT/ICT सुविधाएं दिनांक 22/01/2025 6:00 सुबह से 24/01/2025 12:00 रात तक बाधित रहेंगी | असुविधा के लिए खेद है |
Select User Type
OTP Verification
यदि आप नये उपयोगकर्ता हैं तो पहले आप "Registration" पर क्लिक कर अपना खाता बनाएं फिर "Login" करे . और यदि आपका खाता है तो नीचे दिये गए दिशानिर्देश का पालन करे 1. Mobile No. वाले बॉक्स मे आप अपना Mobile No. डाले. 2. सुरक्षा कोड वाले बॉक्स मे सुरक्षा कोड डाले. 3. "Login" बटन क्लिक करे .
दाखिल-खारिज हेतु आवेदन करने वाले रैयतों से अनुरोध है की आवेदन से पहले “विक्रेता/ पूर्व के जमाबंदी रैयत” जिसकी जमाबंदी से भूमि खारिज होनी है को ऑनलाइन पोर्टल पर देख लें। अगर दाखिल-खारिज होने वाले भूमि का विवरण “विक्रेता/ पूर्व के जमाबंदी रैयत” की जमाबंदी में नहीं है तो पहले परिमार्जन के माध्यम से “विक्रेता/ पूर्व के जमाबंदी रैयत” की जमाबंदी की सुधार करवाएँ। तत्पश्चात भूमि के दाखिल खारिज हेतु आवेदन करें।